Daily news

loading
GSVS INDIA
1 year ago

Happy Independence Day 🇮🇳

2 years ago

दिनांक 13 दिसम्बर 2021 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे गंगा सर्वोदय विकास संस्थान क्षेत्रीय कार्यालय संत नगर, वार्ड नंबर 27, सुपौल, बिहार में भारत के सेना अध्यक्ष, जनरल बिपिन रावत जी, को श्रद्धांजलि दी गई जो गंगा सर्वोदय विकास संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गंगा प्रसाद चौधरी साहब के अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें प्रमुख लोग उपस्थित हुए सदस्य की उपस्थिति इस प्रकार है राम नाथ मंडल, भोला नाथ जायसवाल, मनमन सिंह, नलिन जयसवाल, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, गौरी शंकर मंडल, विनोद कुमार साहू, कंचन कुमार जयसवाल, विमलानंद झा, नीरज कुमार मिश्र, सुरेश कुमार, जूली जी,बच्चा देवी, राधा देवी, सीता देवी, लक्ष्मण भारती, एवं अन्य मौजूद रहे.

« 1 of 6 »

Hindi »